Breaking News

तिलहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। थाना तिलहर पुलिस टीम ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 32 बोर तथा दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में अपराध, अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी तथा अवैध शस्त्रों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर थाना तिलहर पुलिस ने दिनांक 04 जनवरी 2026 को समय करीब 19:30 बजे सरयू पुलिया के पास, थाना तिलहर क्षेत्र से अभियुक्त राशिद अली पुत्र शमशुल हसन, निवासी मोहल्ला नजरपुर, कस्बा व थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र करीब 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर तथा दो जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। इस संबंध में थाना तिलहर पर मु.अ.सं. 08/2026 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नेपाल सिंह, कांस्टेबल 2526 कमल धामा तथा कांस्टेबल 2212 विनय कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments