Breaking News

ग्राम सिसवा में 45 वर्षीय व्यक्ति ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम को


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिसवा में सोमवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को लगभग 14:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिसवा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मृतक राजेंद्र पुत्र भोला, उम्र करीब 45 वर्ष, जाति सक्सेना, निवासी ग्राम सिसवा, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर ने गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया तथा मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शराब पीने से मना करने पर वह मानसिक रूप से अवसाद में था, उसने पिछले एक दिन से भोजन भी नहीं किया था और इसी मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस प्रकरण में अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। थाना रोजा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments