Breaking News

क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सदर बाजार व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।

जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 02.01.2026 को  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा थाना सदर बाजार, रामचन्द्र मिशन एवं महिला थाना पुलिस बल के साथ सदर बाजार तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।

पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  ने आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों एवं नागरिकों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पुलिस अधिकारियों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आमजन को यह भरोसा दिलाया गया कि जनपद पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस गश्त से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

Post a Comment

0 Comments