शाहजहाँपुर।
शाहजहाँपुर पुलिस के तत्वावधान में वामा वेलनेस कैम्प के अंतर्गत रविवार को पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जिसमें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने बड़ी संख्या में लाभ उठाया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य संरक्षण के साथ-साथ शीत ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान बच्चों, किशोरों, बुजुर्गों, पुलिसकर्मियों तथा रिक्रूट महिला आरक्षियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण, बुखार एवं अन्य सामान्य मौसमी रोगों की जांच कर निःशुल्क होम्योपैथिक दवाएं वितरित की गईं।
चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ चिकित्सकों ने रोगों के लक्षण, कारण, बचाव के उपाय, संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं, जिससे उपस्थित पुलिस परिवारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, शाहजहाँपुर, उपनिरीक्षक/सहायक पुलिस उप निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह, वामा सारथी प्रभारी रूबी, महिला मुख्य आरक्षी ऊषा चहल (आरटीसी प्रभारी) सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में रिक्रूट महिला आरक्षियों की सहभागिता भी रही।
वामा वेलनेस कैम्प के माध्यम से पुलिस परिवारों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। ऐसे शिविर न केवल उपचार में सहायक सिद्ध होते हैं, बल्कि पुलिस बल एवं उनके परिवारजनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वामा वेलनेस समिति द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही गई।
0 Comments