ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️
लखनऊ। रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी चारबाग, अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी), आरपीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बादशाहनगर रेलवे स्टेशन से 120 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश एवं पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ–प्रयागराज के आदेशानुसार तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन संख्या 15109 मथुरा–छपरा एक्सप्रेस के कोच ए-1 में सीट संख्या 37, 38, 39 और 40 पर बैठे चार संदिग्ध यात्रियों को रोका।
तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद पांच ट्रॉली बैग से छोटे-छोटे पैकेटों में भरा 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चंदन पुत्र जवाहर, अमृत देवी पत्नी राजेश, नीलू देवी पत्नी राजेश राम और रितु देवी पत्नी दिलीप, सभी निवासी जनपद सिवान, बिहार के रूप में हुई है।
संयुक्त टीम के अनुसार आरोपी सिवान (बिहार) से मथुरा होते हुए पंजाब के चंडीगढ़ तक ट्रेनों के माध्यम से गांजे की अंतर्राज्यीय तस्करी करते थे। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना जीआरपी चारबाग व गोमतीनगर चौकी से एसआई अमित कुमार, इमरान अहमद, रविंद्र, पूजा देवी, अपराध आसूचना शाखा से एसआई सुनील व सुनीत कुमार, एनसीबी से सहायक निदेशक एसआई विकास चंद्र तथा आरपीएफ गोमतीनगर से एसआई ललितेश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
0 Comments