शाहजहाँपुर, 09 जनवरी 2026।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा थाना तिलहर में तैनात समस्त विवेचकगणों का अर्दली रूम आयोजित किया गया। अर्दली रूम के दौरान थाना क्षेत्र से संबंधित विवेचनाधीन प्रकरणों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने विवेचकों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में साक्ष्यों का समुचित एवं विधिसम्मत संकलन करते हुए समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
अर्दली रूम के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि पीड़ित पक्ष के साथ संवेदनशील एवं मानवीय व्यवहार किया जाए तथा अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी एवं ठोस विधिक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही केस डायरी, अभिलेखों के अद्यतन संधारण एवं न्यायालयीन कार्यवाही में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए गए।
क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि विवेचना की गुणवत्ता ही न्यायिक प्रक्रिया की आधारशिला होती है, अतः प्रत्येक विवेचक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करे।
इस अर्दली रूम के माध्यम से शाहजहाँपुर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिससे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में सहायता मिलेगी।
0 Comments