Breaking News

तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से कार खाई में पलटी, बाइक भी चपेट में, कई घायल

 

ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️

दिनांक 11 जनवरी 2026 को शाम करीब 6:30 बजे बाबूरिया खेड़ा अंडरपास के आगे सर्विस रोड पर लखनऊ की ओर जा रहे एक कंटेनर द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आगे जा रही कार में टक्कर मार दी गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जबकि सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई

जानकारी के अनुसार, कंटेनर संख्या NL 01AE 0157 के चालक ने कार संख्या UP 32 MU 7311 में पीछे से टक्कर मारी। दुर्घटना में कार सवार संदीप यादव पुत्र रामनाथ यादव, करण राजपूत पुत्र छोटे एवं प्रदीप यादव पुत्र नानूराम, सभी निवासी दौली खेड़ा, घायल हो गए। घायलों को निजी साधनों से अस्पताल भिजवाया गया

वहीं, मोटरसाइकिल संख्या UP 32 CA 5242 पर सवार अयान, निवासी करीमाबाद, भी हादसे में घायल हो गया, जिसे उसके परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कंटेनर को एक तरफ खड़ा करा दिया गया है। घटना के बाद यातायात सामान्य रूप से संचालित होता रहा और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं उत्पन्न हुई है।

Post a Comment

0 Comments