शाहजहांपुर।
आम आदमी पार्टी, शाहजहांपुर के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे संगठित अत्याचारों, भारत सरकार की कथित चुप्पी तथा भारत–बांग्लादेश के कूटनीतिक व व्यापारिक संबंधों पर तत्काल कठोर निर्णय लिए जाने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन का पुतला दहन किया तथा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध लगातार हमले किए जा रहे हैं। मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, महिलाओं एवं बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है और भय के माहौल में लोगों को जबरन पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ये घटनाएं अत्यंत चिंताजनक होने के साथ-साथ मानवता को शर्मसार करने वाली हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन गंभीर घटनाओं के बावजूद भारत सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से अब तक कोई ठोस, प्रभावी एवं निर्णायक कार्रवाई न किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत सरकार की चुप्पी से न केवल पीड़ितों का विश्वास कमजोर हो रहा है, बल्कि अत्याचार करने वालों का मनोबल भी बढ़ रहा है।
आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति से संविधान के तहत अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को निम्नलिखित तत्काल एवं कठोर निर्णय लेने के निर्देश देने की मांग की—
इस अवसर पर जिला महासचिव जे.बी. सिंह, मो. हारून, अनुराग रस्तोगी, अखिलेश वर्मा, जोगेंद्र प्रजापति, सदाकत अली, विमलेश वर्मा, मदनलाल, संतोष यादव, शाहबुद्दीन, अमन पाल, हरिपाल, खुशीराम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजीव कुमार यादव
जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी, शाहजहांपुर
0 Comments