शाहजहाँपुर, 03 जनवरी 2025।
जनपद फर्रूखाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले माघ मेला ढाईघाट के दृष्टिगत आज दिनांक 03 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना मिर्जापुर पुलिस बल के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मेला में आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थलों का गहन अवलोकन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि रहे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी प्रभावी पुलिसिंग करें, श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखें और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
इस निरीक्षण का उद्देश्य माघ मेला ढाईघाट के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि जनसुरक्षा के साथ धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहे।
लखनऊ
0 Comments