Breaking News

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर दौरा, कई विकास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में लेंगे भाग


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

उत्तर प्रदेश सरकार के मा० मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जनपद शाहजहाँपुर का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उनका यह दौरा 04 जनवरी 2026 (रविवार) से 05 जनवरी 2026 (सोमवार) तक रहेगा, जिसके दौरान वे विभिन्न विकासात्मक, सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।

04 जनवरी 2026 (रविवार) को श्री खन्ना प्रातः 07:45 बजे लखनऊ स्थित 10 कालीदास मार्ग से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान कर वाया सीतापुर होते हुए शाहजहाँपुर पहुँचेंगे। जनपद आगमन के पश्चात वे गन्ना शोध परिषद स्थित अतिथि गृह में ठहरेंगे। इसके बाद वे सिटी पार्क कॉलोनी, वार्ड संख्या-3, लोधीपुर में तीन ओपन जिम के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिसका आयोजन पार्षद श्री रूपेश कुमार वर्मा (अन्नू) द्वारा किया गया है।

इसके उपरांत मा० मंत्री कल्याण सिंह सामुदायिक केंद्र, रेती, शाहजहाँपुर में गुरुकुल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा प्रतिभा मंच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। तत्पश्चात वे ग्राम पंचायत सुंदरनगर, विकास खण्ड भावलखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों एवं अन्य निर्माण कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

सायंकाल श्री खन्ना सदर बाजार स्थित नवीन कार्यालय निलय शुक्ला एंड एसोसिएट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता एवं रात्रि विश्राम शाहजहाँपुर में रहेगा।

05 जनवरी 2026 (सोमवार) को मा० मंत्री आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं आर्य महिला इंटर कॉलेज, शाहजहाँपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद स्थानीय भ्रमण एवं कार्यक्रमों के उपरांत वे स्टाफ कार द्वारा वाया सीतापुर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

मा० मंत्री के इस दौरे से जनपद में विकास कार्यों को गति मिलने के साथ-साथ सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलने की अपेक्षा है।

Post a Comment

0 Comments