स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा के अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने तीर्थराज प्रयाग में पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों तथा कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेला भारतीय संस्कृति, आस्था और आध्यात्मिक परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आकर संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। उन्होंने कामना की कि यह पावन अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
0 Comments