शाहजहाँपुर, 04 जनवरी 2025।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार एवं यातायात निदेशालय के निर्देशों के क्रम में शाहजहाँपुर रोडवेज बस स्टेशन पर बस चालकों एवं परिचालकों के लिए नेत्र परीक्षण एवं यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. आशीष कुमार सिंह द्वारा चालकों एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण कर उनकी दृष्टि क्षमता की जाँच की गई, जिससे सुरक्षित वाहन संचालन सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही आयोजित जागरूकता कार्यशाला में सड़क सुरक्षा नियमों, सतर्क एवं जिम्मेदार ड्राइविंग के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने अपने संबोधन में कहा कि बस चालक अपने साथ यात्रा कर रही सवारियों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः उत्तरदायी होते हैं, इसलिए उन्हें अत्यधिक सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार छोटे वाहनों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएँ होती हैं, परंतु दायित्व बड़े वाहनों पर आ जाता है, ऐसे में सजगता और नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरुण कुमार, स्टेशन इंचार्ज श्री सुशील कुमार त्रिवेदी, प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
लखनऊ
0 Comments