शाहजहांपुर।
रेलवे द्वारा अवैध कब्जों के विरुद्ध एक बार फिर सख्त रुख अपनाया गया है। मालगोदाम मार्ग स्थित रेलवे की भूमि पर बने करीब 12 दुकानों के कब्जेदारों को रेलवे की ओर से दोबारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि कब्जा स्वयं नहीं हटाया गया, तो बृहस्पतिवार को जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए जाएंगे।
रेलवे अधिकारियों की इस सख्ती के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। कार्रवाई से बचने के लिए कई कब्जेदारों ने अपनी दुकानों व निर्माण को स्वयं ही तोड़ना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मालगोदाम मार्ग पर कुछ लोगों ने रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें बना ली थीं, जबकि कुछ लोगों ने खोखे रखकर व्यवसाय शुरू कर दिया था। हाल ही में मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान इन अवैध कब्जों पर कड़ी नाराजगी जताई गई थी, जिसके बाद तत्काल कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में रेलवे के आईओडब्ल्यू (इंस्पेक्टर ऑफ वर्क्स) द्वारा कब्जेदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा के भीतर भूमि खाली करने को कहा गया था। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि तय समय तक कब्जा न हटाने पर रेलवे द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, संभावित कार्रवाई को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को पत्र भेजकर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग भी की है, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
रेलवे की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अवैध कब्जों के विरुद्ध प्रशासन अब किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
लखनऊ
0 Comments