शाहजहाँपुर।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर संस्था द्वारा एक सेवा कैंप लगाकर राहगीरों एवं जरूरतमंदों को गरम चाय, बिस्कुट के साथ-साथ कंबल वितरित किए गए।
कैंप प्रभारी शिवम वर्मा एवं सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि इस ठंडे मौसम में अधिक से अधिक सेवा कैंप लगना बेहद आवश्यक है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। ठंड में गरम चाय पाकर राहगीरों ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
संस्था के संस्थापक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शाहनवाज खान एडवोकेट ने बताया कि समाजहित से जुड़े सभी कार्य संस्था द्वारा निरंतर और सुचारू रूप से किए जाते रहेंगे। साथ ही महानगर की समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाकर उनके समाधान के लिए भी हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस सेवा कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर शालू यादव, महासचिव विकास सक्सेना, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे, अमरदीप खालसा, अंकुश गुप्ता, स्तुति गुप्ता, सुमन गुप्ता, रुचि गुप्ता, रासु, मानस, वंदना गुप्ता, रिया, आशीष गुप्ता, सुरजीत सिंह, अक्षय, तनिष्क, मणिक, प्रभ गुण कौर, अनुराग अग्रवाल, शबाब, संजीव, नन्हे लल्ला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सहयोग संस्था के इस मानवीय प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
0 Comments