Breaking News

सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद में जागरूकता अभियान, नियम पालन करने वालों को किया गया सम्मान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 14 जनवरी 2026 को उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) बरेली श्री कमल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई। साथ ही नियमों का सही ढंग से पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश गया।

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की गई। अभियान के अंतर्गत

  • बिना सीट बेल्ट के 32 वाहन,
  • बिना हेलमेट के 98 वाहन,
  • बिना एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) के 12 वाहनों
    के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री सर्वेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री हरिओम, यात्री/माल कर अधिकारी श्री आर.पी. गौतम, यातायात निरीक्षक श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा माह को सार्थक बनाएं।

Post a Comment

0 Comments