लखनऊ |
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित स्वर्गीय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती के अवसर पर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रद्धेय ‘बाबूजी’ का कार्यकाल सुशासन, विकास और राष्ट्रवादी मिशन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने अपने नाम को उत्तर प्रदेश के ‘कल्याण’ से जोड़कर उसे निरंतर सार्थक किया और जनसेवा के उच्च मानदंड स्थापित किए।
मुख्यमंत्री जी ने स्व. कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ के योगदान को स्मरण करते हुए उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया तथा कहा कि उनका जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
0 Comments