Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी टाउन हॉल स्थित रैन बसेरे का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव | उत्तर प्रदेश ✍️

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जनपद वाराणसी के टाउन हॉल में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां ठहरे जरूरतमंद लोगों से संवाद किया और उन्हें भोजन व कंबल वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और ठहरने की सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत सभी रैन बसेरों में पर्याप्त कंबल, गर्म भोजन, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर रहने वाले बेसहारा एवं निराश्रित लोगों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सुरक्षा व सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ठंड के इस मौसम में राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments