ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी
सकरन, सीतापुर,विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सकरन में मानकों की अनदेखी कर कराए जा रहे खड़ंजा निर्माण पर पंचायत सचिव ने कार्रवाई करते हुए कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सकरन में मेन रोड से गंगा प्रसाद शुक्ला के मकान तक लगभग 15 वर्ष पूर्व जिला पंचायत निधि से आरसीसी मार्ग का निर्माण कराया गया था। समय के साथ मार्ग जर्जर हो चुका था और बरसात के मौसम में जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी रहती थी। इसी मार्ग पर ग्राम प्रधान संतोषी देवी यादव द्वारा खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा था।
आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही थी। पीली ईंटों का उपयोग किया जा रहा था और मसाले की मात्रा भी कम पाई गई। आरसीसी मार्ग पर खड़ंजा निर्माण की शिकायत ग्रामीण विजय मिश्रा, छोटेलाल सहित अन्य लोगों ने खंड विकास अधिकारी से की थी।
शिकायत पर खंड विकास अधिकारी श्रीश कुमार गुप्ता ने जांच के लिए पंचायत सचिव अजीत यादव को मौके पर भेजा। जांच के दौरान आरसीसी मार्ग पर कराया जा रहा खड़ंजा निर्माण मानक विहीन पाया गया, जिसके बाद सचिव द्वारा तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
खंड विकास अधिकारी श्रीश कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है और जांच के उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments