थाना रोजा | जनपद शाहजहाँपुर
दिनांक: 09 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के प्रभावी पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना रोजा पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना रोजा पुलिस द्वारा अपहरण एवं दुष्कर्म की गंभीर घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है।
थाना रोजा क्षेत्र में प्राप्त सूचना के अनुसार एक आवेदक की नाबालिग पुत्री को शादी के उद्देश्य से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया। उक्त सूचना के आधार पर थाना रोजा पर मु0अ0सं0 05/2026 धारा 87 बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त कामरान पुत्र सरताज निवासी अहमदपुर टिक्कल, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना रोजा पुलिस की विशेष टीमें गठित की गईं। गठित टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी गईं तथा अथक प्रयासों के फलस्वरूप अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त कामरान को दिनांक 09.01.2026 को समय लगभग 11:20 बजे अहमदपुर टिक्कल जाने वाले फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4(1) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
0 Comments