ब्यूरो रिपोर्ट: आनंद कुमार
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहान रोड स्थित आगरा एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट के पास एक गैराज से स्क्रैप चोरी करते हुए एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसकी दो अन्य साथी मौके से फरार हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैराज में तीन महिलाएं स्क्रैप चोरी कर रही थीं। इसी दौरान गैराज में सो रहे कर्मचारी की नींद खुल गई। कर्मचारी ने शोर मचाते हुए महिलाओं का पीछा किया, जिसमें से एक महिला को पकड़ लिया गया, जबकि दो महिलाएं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलीं।
घटना की सूचना मिलते ही गैराज मालिक ने डायल 112 और पारा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान करीब 50 किलो स्क्रैप बरामद किया और पकड़ी गई महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
गैराज मालिक का कहना है कि इससे पहले भी तीन बार स्क्रैप चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे वह काफी परेशान है। लगातार हो रही चोरियों से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस फरार महिलाओं की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लखनऊ
0 Comments