ब्यूरो रिपोर्ट: आनंद कुमार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहान रोड स्थित शुभी ढाबा के पास आगरा एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट पर नगर निगम की भारी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम के डंपर से सड़क पर कूड़ा गिर जाने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरा कूड़ा न सिर्फ यातायात में बाधा बन रहा है, बल्कि किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर निगम के डंपर बिना ढंग से ढके कूड़ा लेकर गुजरते हैं, जिससे चलते-चलते कूड़ा सड़क पर गिर जाता है। कूड़े के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है और दुर्गंध फैल रही है। दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक जोखिम में हैं, क्योंकि फिसलन के चलते संतुलन बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। वहीं, भारी वाहनों की आवाजाही के बीच यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
ढाबा संचालकों और आसपास के दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। कई बार नगर निगम को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन सफाई या रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कूड़ा गिरने के बाद भी घंटों तक सड़क पर पड़ा रहता है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित होता है और आमजन को मजबूरी में उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि डंपरों को पूरी तरह कवर कर चलाया जाए, सड़क पर गिरे कूड़े की तुरंत सफाई कराई जाए और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यहां किसी बड़े सड़क हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर निगम प्रशासन इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेगा, या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जिम्मेदारों की नींद खुलेगी?
लखनऊ
0 Comments