क्राइम रिपोर्टर – सुधीर सिंह कुम्भाणी
लहरपुर (सीतापुर)। बैंक ऋण की वर्षों से बकाया राशि न चुकाने वाले कर्जदारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में स्थानीय प्रशासन और बैंक की संयुक्त टीम ने एक कर्जदार किसान के खेत पर लाल झंडी लगाकर वसूली की कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र लहरपुर के ग्राम सिरकिड़ा निवासी कौशिक कुमार मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा ने एसबीआई शाखा सिंहनापुर से 6 लाख 93 हजार रुपये का कृषि ऋण लिया था। निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद जब कर्जदार द्वारा ऋण की वापसी नहीं की गई, तो बैंक ने मामले को तहसील प्रशासन के संज्ञान में लाया।
शासन के आदेशानुसार एसबीआई शाखा सिंहनापुर के शाखा प्रबंधक, तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कर्ज की वसूली के लिए कर्जदार के खेत पर लाल झंडी लगाकर कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस कार्रवाई के दौरान एसबीआई शाखा सिंहनापुर के शाखा प्रबंधक जय प्रकाश राठौर, क्षेत्रीय अमीन सर्वेश कुमार, लेखपाल विमल कुमार कुशवाहा, रिकवरी टीम सदस्य विपिन कुमार शुक्ला और प्रियांक दीक्षित मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई से अन्य बकायेदारों में भी स्पष्ट संदेश गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देशों के तहत की गई है और आगे भी जो लोग जानबूझकर बैंक ऋण की अदायगी नहीं करेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन का उद्देश्य है कि बैंक का पैसा समय पर वापस हो और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से उन कर्जदारों को सबक मिलेगा, जो जानबूझकर ऋण चुकाने से बचते हैं, वहीं ईमानदारी से ऋण चुकाने वाले किसानों के हितों की भी रक्षा होगी।
प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि बकाया वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही या दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments