लखनऊ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि “विकसित भारत का लक्ष्य तभी साकार हो सकता है, जब राज्य विकसित होंगे। राज्य तब विकसित होंगे, जब हमारी आधारभूत इकाई ‘गांव’ विकसित होंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को जब हम सशक्त बनाएंगे, तभी किसान आत्मनिर्भर होगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। कृषि, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, कुटीर एवं ग्राम उद्योगों को बढ़ावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार से गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सशक्त गांव ही समृद्ध राज्य और विकसित भारत की नींव है।
इस पहल के तहत राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और संसाधनों के विकास पर काम कर रही है, ताकि प्रत्येक गांव आत्मनिर्भर बन सके और प्रदेश का हर नागरिक विकास की प्रक्रिया में शामिल हो।
0 Comments