Breaking News

LPAI Recruitment 2026: भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण में कई पदों पर निकली भर्ती, प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगा चयन

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

नई दिल्ली।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (Land Ports Authority of India – LPAI) ने वर्ष 2026 के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह सभी नियुक्तियाँ प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत नई दिल्ली स्थित सचिवालय सहित देशभर की विभिन्न एकीकृत जांच चौकियों (Integrated Check Posts – ICPs) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
LPAI द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार, नई दिल्ली स्थित सचिवालय में सतर्कता अधिकारी, सहायक सचिव, अनुभाग अधिकारी एवं निजी सहायक जैसे पदों पर एक-एक रिक्ति उपलब्ध है। वहीं देश के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित एकीकृत जांच चौकियों—डेरा बाबा नानक, अटारी, अगरतला, रक्सौल, जोगबनी, मोरेह और सुतरकांडी—के लिए कुल 7 प्रबंधक (मैनेजर) पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए वे अधिकारी पात्र होंगे जो वर्तमान में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन या किसी स्वायत्त निकाय में कार्यरत हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रतिनियुक्ति की प्रारंभिक अवधि 5 वर्ष होगी, जिसे आवश्यकता अनुसार 7 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि
इच्छुक एवं पात्र अधिकारियों को अपने आवेदन उचित माध्यम (Proper Channel) से भेजने होंगे। आवेदन के साथ पिछले 5 वर्षों की एपीएआर (APAR) रिपोर्ट एवं सतर्कता क्लियरेंस प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

सीमाओं के विकास में योगदान का अवसर
यह भर्ती उन अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है, जो भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बुनियादी ढांचे के विकास, प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी LPAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत भर्ती विज्ञप्ति देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments