Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौकसी कर भाग रहे बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़...

 


।।ब्रेकिंग न्यूज़ बाराबंकी।।

     गौकसी कर भाग रहे बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़।थाना सफदरगंज के अंतर्गत ग्राम सैदन पुर निवासी शादाब पुत्र जमील उम्र 25 साल पर गाय काटने का आरोप था पुलिस उसे खोज रही थी कि तुर्कानी मोड़ के पास पुलिस को देखते ही शादाब ने फायरिंग कर दी । इस पर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें शादाब के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया और गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 315 बोर का देसी तमंचा

1 खाली व 2 जिंदा कारतूस व गाय काटने वाला बांका बरामद हुआ।पूछताछ में उसने बताया कि गौकसी में उसके साथ नुराइमा पुत्र अब्दुल उम्र 24 वर्ष

नाना पुत्र आबिद अली उम्र 23 वर्ष रियाज़ ,मुन्ने गोकुल उर्फ इमरान भी शामिल था। सफदरगंज थाने से इंस्पेक्टर सुधीर सिंह के साथ उ. नि. संतोष कुमार दीक्षित, उ.नि. लक्ष्मी कांत सोनकर, उ.नि. अर्जुन सिंह भदौरिया, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव व हेड कॉन्स्टेबल ड्राइवर शारदा प्रताप शुक्ला ने मिलकर इस मुठभेड़ को अंजाम दिया । 

।।जिला संवाददाता शशांक मिश्राll✍️

।।सच की आवाज वेब न्यूज़।।

Post a Comment

0 Comments