Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मां-बाप के बीच विवाद के चलते बेटे ने लगाई फांसी..

 


उत्तर प्रदेश के मेरठ में मां ~बाप के बीच चल रहे विवाद के बीच 16 साल के बेटे शोएब ने जान दे दी। मां इसराना नाराज होकर मायके चली गई थी । बेटा शोएब फोन पर मां को वापस घर बुलाने की गुहार लगाता रहा,मगर मां नही मानी तो किशोर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

 घटना मवाना कस्बे के मोहल्ला कल्याण सिंह की है। खलील का अपनी पत्नी इसराना से विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह अपने मायके चली गई थी। शोएब ने दोपहर में मां को फोन कर कहा कि "अब्बू वहां आएं तो उनके साथ वापस घर आ जाना। अब्बू से बात करके उन्हें समझाऊंगा। घर में कभी झगड़ा नहीं होने दूंगा।"। लेकिन, मां ने वापस मेरठ आने से साफ इनकार कर दिया। इस बात से शोएब आहत हो गया। तनाव में उसने चादर का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शोएब के फोन में आखिरी कॉल उसकी मां की मिली है।

Post a Comment

0 Comments