Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माही वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में सिविल ऐक्शन एंड कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया...

 

ब्यूरो रिपोर्ट सच की आवाज वेब न्यूज ✍️ 

91वीं वाहिनी, दुत कार्य बल एवं माही वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 26/10/2024 को प्राथमिक विद्यालय, अहमदपुर कमालपुर विजनौर में स्कूल के छात्र/छात्राओ के दिलों में राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी सहभागिता एवं पुलिस व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने के उद्देश्य से Civil Action and Community Outreach Program का आयोजन कर बच्चो को पेन, पेंसिल , पानी बोतल ,फुटबाल, और अध्यापको के लिए टेवल चेयर एवं कूलर दिया गया । यह कार्यक्रम 91वीं वाहिनी, दुत कार्य बल के कमाण्डेंट श्री जीतेन्द्र कुमार ओझा के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती निशात जहाँ, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय, कमालपुर एवं 91वीं वाहिनी, दुत्त कार्य बल के अधिकारीगण श्री सोहन सिंह द्वितीय कमान अधिकारी श्री आलोक कुमार, उप कमा०, श्री नजीर अफजल, उप कमा०, श्री लोकेश बाबू, उप कमा०, व श्री सुधीर सिंह सहा० कमा० एवं निरीक्षक बिरेन्द्र सिंह, निरीक्षक शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी व अन्य जवान एवं माही वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश कुमर Civil Action and Community Outreach Program में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments