मेरठ किठौर तशरीफ़ अली सोमवार 27 जनवरी 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा मेरठ पर डॉ.राजबाला तोमर (जिला कुष्ठ अधिकारी) की अध्यक्षता में व डॉ.तरुण राजपूत द्वारा ब्लॉक टास्क फोर्स (BTF) बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कुष्ठ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 30 जनवरी 2025 से दिनांक 13 फरवरी 2025 तक कुष्ठ रोगियों की पहचान और जानकारी प्रदान करने के लिए जन मानस तक जानकारी के लिए जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा,जिसमें दिनांक 30 जनवरी 2025 को खण्ड विकास माछरा के समस्त ग्राम पंचायतों में VHSNC बैठक में तथा परिषदीय प्राईमरी स्कूल,जूनियर हाई स्कूलों में कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए सपथ दिलाई जायेगी। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2027 तक कुष्ठ रोग को समाप्त करना है। डॉ.राजबाला मेम ने बताया कि कुष्ठ के रोगियों की पहचान कोई भी सुन्न दाग,धब्बा,दाद,आदि कुष्ठरोग होने की संभावना होती है। जिसका इलाज है। सभी सरकारी अस्पतालों में कुष्ठरोग का स्थाई इलाज होता है। जिसमें केवल 6 महीने का इलाज कराने पर कुष्ठ बीमारी को रोका जा सकता है। कुष्ठ बीमारी के समाज में फैली कुरीतियों के बारे में बताया कुष्ठ के रोगी के लिए पेंशन का भी प्रावधान होता है। जो समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाती है!
टी बी मुक्त अभियान के अंतर्गत भी सभी को जागरूक करने के लिए पूर्ण रूप से चर्चा की गई। कोई भी व्यक्ति जिसको पिछले दो सप्ताह से खांसी आ रही है। वो अपनी जांच करा सकता है। अगर पॉजिटिव आने पर उसका सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है। और 6 महीने तक उस मरीज़ को 1000रू प्रति माह दिए जाने का भी प्रावधान है।
टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से चर्चा की गई जिसमें उन सभी कि सूची पर चर्चा हुई जो परिवार अपने बच्चों को टीकाकरण नहीं कराते हैं या फिर बीच में छोड़ देते हैं।
परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी पूर्ण रूप से चर्चा की गई जिनका परिवार पूरा है वो सरकार द्वारा संचालित दो विधियों का उपयोग कर सकते हैं।
1- स्थाई विधि
2- अस्थाई विधि
स्थाई विधि मे नसबंदी करा सकते हैं ये भी दो प्रकार की होती है।
A - महिला नसबंदी
B - पुरुष नसबंदी
जिसमें महिला नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 2000रू और पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000रू दिए जाने का प्रावधान हैl
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.तरुण राजपूत चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उक्त सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया और उक्त सभी कार्यक्रमों का पुनरावलोकन किया कार्यक्रम मे श्री अजय कुमार (BDO) माछरा के द्वारा सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री राजन भिवानियां BPM द्वारा कुष्ठ रोग और टी बी रोग को खत्म करने के लिए सपथ दिलाई
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग और ICDS विभाग के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान श्रीमती नजमू निशा DMC (unicef)श्री धीरज सिंह ARO, श्री गौरव वशिष्ठ (फार्मासिस्ट) श्री सौरभ शर्मा LT, सुनीता bcpm, अंकित IO,आदि मौजूद रहेl
0 Comments