Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बी.आर.सी. मवाना खुर्द पर पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का समापन


ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली 

जनपद मेरठ। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी.आर.सी.) मवाना खुर्द में नोडल शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 3 फरवरी 2025 को शुरू हुआ और 7 फरवरी 2025 को इसका सफल समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मवाना खंड शिक्षा अधिकारी श्री त्रिवेंद कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

समावेशी शिक्षा के तहत प्रशिक्षण का उद्देश्य

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनके विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं और नवीनतम शिक्षण तकनीकों से अवगत कराना था। प्रशिक्षकों ने यह भी सिखाया कि दिव्यांग बच्चों को किस प्रकार समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है।

मुख्य प्रशिक्षक एवं उनके योगदान

प्रशिक्षण कार्यक्रम में टी.ओ.टी. (ट्रेनर ऑफ ट्रेनर्स) मनोज वशिष्ठ, अर्जित कुमार, और प्रमोद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षण में प्रयोग होने वाली नई तकनीकों और टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टी.एल.एम.) का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया।

टी.एल.एम. के माध्यम से विशेष बच्चों के लिए तैयार की गई शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया गया, ताकि शिक्षक इसे अपने विद्यालयों में लागू कर सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मवाना खंड शिक्षा अधिकारी श्री त्रिवेंद कुमार जी ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में समावेशी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें इस ज्ञान को विद्यालय स्तर पर क्रियान्वित करने की प्रेरणा दी।

प्रशिक्षण में 50 नोडल शिक्षकों की सहभागिता

पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में कुल 50 नोडल शिक्षकों ने भाग लिया। उन्हें विशेष बच्चों की शिक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न तकनीकों और उपकरणों का ज्ञान दिया गया। प्रशिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके सर्वांगीण विकास हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

प्रशिक्षण का समापन और योगदान

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 7 फरवरी 2025 को हुआ। समापन समारोह में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने विद्यालय में लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.आर.सी. मवाना खुर्द के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments