ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
मेरठ। जिला युवा कल्याण विभाग मेरठ द्वारा विकासखंड मेरठ के सरस्वती पब्लिक स्कूल के मैदान पर 7 फरवरी 2025 को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ यूपी योद्धा अकादमी के चेयरमैन बीजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान महरौली रतन राणा और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन पुनिया द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन
इस खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में अनेक खेलों का आयोजन हुआ। एथलेटिक्स, कबड्डी, लंबी कूद और कुश्ती जैसे खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
विजेताओं की सूची
एथलेटिक्स (जूनियर बालक वर्ग):
100 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – मो. आर्श (महरौली)
200 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – सूरज शर्मा (छज्जूपुर)
800 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – विशाल (बहादरपुर)
लंबी कूद: प्रथम स्थान – प्रभात (बराल)
एथलेटिक्स (सब जूनियर बालिका वर्ग):
100 मीटर दौड़ और ऊंची कूद: प्रथम स्थान – अनिका (महरौली)
800 मीटर दौड़: प्रथम स्थान – तनिष्का (छज्जूपुर)
लंबी कूद: प्रथम स्थान – रिया (उप्लेडा)
कबड्डी:
बालक सब जूनियर वर्ग: प्रथम स्थान – भूड़ बराल टीम
बालक जूनियर वर्ग: प्रथम स्थान – छज्जूपुर टीम
बालिका सब जूनियर वर्ग: प्रथम स्थान – महरौली टीम
कुश्ती (सब जूनियर वर्ग):
45 किग्रा वर्ग: प्रथम स्थान – रितेश (मोहद्दीनपुर)
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
प्रतियोगिता के विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख श्री कपिल मुखिया और खंड विकास अधिकारी मेरठ श्री ब्रजेश सिंह द्वारा मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि जीवन में अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी आता है।
सहयोग एवं भागीदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिल कुमार, ऋषिपाल सिंह, विनीत चिकारा, अभिषेक जायसवाल, विजेता, साताक्षी, अमित चौहान, राजू चौधरी और पीआरडी जवानों का विशेष योगदान रहा।
0 Comments