मेरठ, 10 मार्च 2025 (संवाददाता तशरीफ़ अली)। डीपीआरसी मेरठ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) के स्थानीयकरण हेतु थीम-05 "स्वच्छ एवं हरित गांव" पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मेरठ, बागपत और गाजियाबाद जनपदों के चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सचिवों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के मार्गदर्शन में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, प्रशिक्षकों और वरिष्ठ फैकल्टी द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां:
सतत विकास लक्ष्य (एलएसडीजी) थीम-05 के अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित गांव की संकल्पना
ग्राम पंचायत विकास सूचकांक (PDI) की विस्तृत जानकारी
कचरा प्रबंधन और हरित भूमि संरक्षण के उपाय
जल प्रबंधन एवं शौचालय निर्माण की अनिवार्यता
विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता अभियान
राष्ट्रीय पुरस्कारों से जुड़ी विस्तृत जानकारी
GPDP (ग्राम पंचायत विकास योजना) का प्रभावी क्रियान्वयन
प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशिक्षक रेनू गौतम और श्री चरनजीत (डीपीआरसी मेरठ) ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस प्रशिक्षण को ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
समाप्ति पर जागरूकता संकल्प
प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों ने गांवों को स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लिया और यह सुनिश्चित करने का वचन दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
— विशेष संवाददाता, मेरठ
0 Comments