मेरठ तशरीफ़ अली सोमवार 10 2025 को उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल,मेरठ। के कुशल निर्देशन में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) हापुड़ पर आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की थीम- 05 स्वच्छ एवं हरित गांव पर 01दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव, मास्टर ट्रेनर एवं वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी हापुड़ द्वारा किया गया। जिसमें समस्त प्रतिभागियों को सतत विकास लक्ष्यो का स्थानीयकरण (एलएसडीजी)थीम 05 स्वच्छ एवं हरित गांव विषय पर जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली, कचरा प्रबंधन,जल संरक्षण,शौचालय निर्माण व स्वच्छता, पीडीआई,जी.पी.डी.पी.में योजना का अभिसरण सहित पंचायत की भूमिका आदि विषयों पर ट्रेनर अंकित भड़ाना एवं दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी,हापुड़ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। कार्यक्रम का संचालन भी डॉ दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक,जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर जनपद हापुड़ द्वारा किया गयाI
0 Comments