योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव मिर्गापुर निवासी विक्रम पुत्र राजू के साथ व्यापार के नाम पर की गई ₹1,32,000 की साइबर ठगी के मामले में पुलिस की तत्परता रंग लाई है। पीड़ित द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना सेहरामऊ दक्षिणी की साइबर क्राइम टीम/हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹1,06,726 की रकम वापस दिलाने में सफलता पाई है।
दिनांक 24 फरवरी 2025 को विक्रम ने शिकायत संख्या 33102250024078 दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उन्हें व्यापार का लालच देकर साइबर अपराधियों ने उनसे बड़ी रकम ठग ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष साइबर क्राइम और सेहरामऊ दक्षिणी के नेतृत्व में टीम ने साइबर थाना शाहजहांपुर से समन्वय स्थापित कर धनराशि को फ्रीज कराया।
मामले में तत्परता से की गई कार्यवाही के मुख्य बिंदु:
ठगी के शिकार विक्रम ने थाने में पहुंचकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए आम जनमानस से अपील की कि यदि किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और नजदीकी थाने में सूचना दें।
पुलिस टीम में शामिल रहे अधिकारी:
साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच इस तरह की त्वरित व सकारात्मक कार्रवाई से जनसामान्य में सुरक्षा व विश्वास का भाव और मजबूत हुआ है।
0 Comments