योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 05 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद में अवैध ई-रिक्शा व डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान शनिवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में यह अभियान पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार की निगरानी में चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रभारी टीओ मोहम्मद आरिफ खान एवं प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय की टीम द्वारा रोडवेज बस स्टैंड एवं अशफाक नगर चौराहे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर 15 ई-रिक्शाओं का चालान किया गया और 7 ई-रिक्शा सीज कर उन्हें पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया।
प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में अपंजीकृत, डग्गामार एवं अवैध ई-रिक्शाओं के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विशेष रूप से बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना पंजीकरण एवं नाबालिग चालकों द्वारा संचालित ई-रिक्शाओं को शत-प्रतिशत सीज किया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
यातायात पुलिस ने आमजनमानस से अपील की है कि इस अभियान में सहयोग करें और अपने तथा अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
0 Comments