विशेष संवाददाता आगरा
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ तीन हमलावरों ने एक युवक गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पहले हमलावरों ने उसका नाम पूछा, फिर उसे गोली मार दी। हमले में गुलफाम के साथ मौजूद युवक ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी फायरिंग की गई।
घटना के बाद गुलफाम सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या की जिम्मेदारी खुद को गौ रक्षक बताने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर ली है। इस वीडियो में वह खुलेआम इस हत्या को गौ रक्षा के नाम पर अंजाम देना बता रहा है।
पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
0 Comments