Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केन्द्र में सुलझा दम्पति का विवाद, आपसी सहमति से किया गया विदा

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 07 पत्रावलियों पर विचार किया गया, जिनमें से एक दम्पति के मामले का शांतिपूर्ण निस्तारण करते हुए उन्हें आपसी सहमति से विदा किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना कांट क्षेत्र के एक नवविवाहित दम्पति, जिनकी शादी मात्र छह माह पूर्व हुई थी, के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहाँ दोनों के बीच विस्तार से वार्ता कराई गई। काउंसलिंग के दौरान समझदारी और आपसी संवाद के आधार पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को सहमत हो गए और आपसी सहमति से सुलह कर ली गई। इसके पश्चात दोनों को खुशी-खुशी विदा किया गया।

इस अवसर पर परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, काउंसलर अंशू राजानी, डॉ. शशि प्रभा, महिला हेड कांस्टेबल पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका, करुणा एवं मोनिका कुमारी आदि मौजूद रहीं। परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल सामाजिक सौहार्द की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments