ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 27 अप्रैल 2025:
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद तहसील स्थित ग्राम पीरु में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 3.50 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित हवाई पट्टी का भी जायजा लिया, जहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का पहला पूर्वाभ्यास जल्द ही होने जा रहा है।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस परियोजना का कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्णय 2019 में प्रयागराज कुंभ में लिया गया था और इसे 2020 में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद तेजी से आगे बढ़ाया गया। यह एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। अब तक 85% कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी तैयार की गई है, जिसका उपयोग आपातकालीन स्थितियों में एयरोप्लेन की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए किया जा सकेगा। साथ ही, इस पट्टी का उपयोग एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को अन्य प्रमुख एक्सप्रेसवे जैसे फर्रुखाबाद, आगरा और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की नेतृत्व में प्रदेश में भारी विकास हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में भी लोग योगी जैसी सरकार की मांग कर रहे हैं।
मुख्य सचिव उ.प्र. शासन, श्री मनोज सिंह ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसकी लागत ₹36,230 करोड़ है और 30 वर्षों की गारंटी होगी।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, लोक सभा सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, और अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments