लखनऊ।
नगर निगम लखनऊ की सहायक कंपनी लायन एनवायरो लखनऊ द्वारा रविवार को जोन-2 के वार्ड मालवीय नगर स्थित पांडे का तालाब क्षेत्र में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में वार्ड पार्षद सुश्री ममता चौधरी, जेडएसओ श्री आर.एस. यादव, एसएफआई श्री राजेश कुशवाह और आईईसी टीम के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
अभियान के दौरान काली बस्ती क्षेत्र को एक प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया, जहां गहन सफाई कार्य किए गए। सभी नालियों की सफाई के साथ-साथ क्षेत्र में फैले कूड़े के ढेरों को भी हटाया गया। सफाई कार्य में कुल 30 सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। साफ की गई नालियों से निकाले गए कचरे को निर्धारित बिंदुओं तक उचित तरीके से पहुँचाया गया।
इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर आईईसी टीम द्वारा निवासियों को जागरूक करते हुए समझाया गया कि नालियों में कचरा न फेंकें और घरों से निकलने वाले कचरे का उचित पृथक्करण (सेग्रिगेशन) करें। उन्हें अलगाव के लाभों और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बताया गया।
नगर निगम लखनऊ और लायन एनवायरो लखनऊ द्वारा चलाया गया यह अभियान स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और जनसहभागिता के माध्यम से स्वच्छता को स्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
0 Comments