योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। एडीएम (एफ/आर) अरविंद कुमार शुक्रवार को तहसील पुवायां क्षेत्र में जांच के दौरान जब ग्राम नवलपुर के निकट से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने खेत में कड़ी धूप के बीच गन्ने की बुवाई करते किसानों को देखा। एडीएम ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर खेत में पहुंचकर किसानों की मेहनत को देखा और उनमें उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान एक किसान द्वारा गन्ने का बीज गलत ढंग से काटने पर एडीएम अरविंद कुमार ने स्वयं खेत में उतरकर सही तकनीक से गन्ना बीज काटने और बुवाई करने का तरीका किसानों को समझाया। किसानों ने उन्हें बताया कि वे अपना गन्ना किसान सहकारी चीनी मिल, पुवायां को आपूर्ति करते हैं।
एडीएम ने मौके पर मौजूद किसानों से संवाद करते हुए कहा कि गन्ना एक नगदी फसल (कैश क्रॉप) है और यदि किसान भाई उन्नत एवं अर्ली प्रजातियों की वैज्ञानिक और तकनीकी पद्धति से खेती करें तो उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। उन्होंने सहफसली खेती अपनाने की भी सलाह दी जिससे किसानों की आमदनी बढ़े और चीनी मिलें भी लाभ में रहें।
एडीएम ने किसानों को निम्न सुझाव दिए:
हीटवेव को देखते हुए एडीएम ने किसानों को दी ये हिदायतें:
इस अवसर पर नायब तहसीलदार पुवायां, कानूनगो, लेखपाल सहित ग्रामवासी रामेश्वर दयाल, अजय सिंह, हुकुम सिंह, सूबेदार, अमर सिंह, संदीप सिंह, सुधीर पाठक, सरताज सहित दर्जनों गन्ना किसान मौके पर मौजूद रहे। किसानों ने एडीएम के इस जमीनी प्रयास की सराहना की।
शाहजहॉपुर
0 Comments