योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना पुवायां क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी पुवायां के साथ पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान उन्होंने मुख्य मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस प्रशासन की यह सक्रियता सुनिश्चित करेगी कि नागरिक सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में अपने त्यौहार मना सकें।
0 Comments