Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेखौफ अपराधियों का तांडव, पुलिस महकमा नाकाम—जनता बेहाल

अंकुल गुप्ता की रिपोर्ट

बिसवां (सीतापुर)। क्षेत्र में अपराधों की बेतहाशा बढ़ती घटनाएं स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। चौकी क्षेत्र सांडा की पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह विफल नजर आ रही है। अवैध कटान, खनन, शराब, गांजा, जुआ जैसे गैरकानूनी धंधे खुलेआम फल-फूल रहे हैं। वहीं, आए दिन हो रही चोरियों से आमजन भयभीत हैं, लेकिन पुलिसिया सख्ती का कोई नामोनिशान नहीं है।

बीती रात कस्बा सांडा निवासी कृष्ण कुमार मुन्ना पुत्र स्व. माता प्रसाद के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों का माल साफ कर दिया। खास बात यह रही कि घटना स्थल पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, जो पुलिस की लापरवाही और अपराधियों के हौसले बुलंद होने का जीवंत प्रमाण है।

पीड़ित ने कोतवाली बिसवां में तहरीर देकर बताया कि चोरों ने उनके घर के बक्से और तिजोरी तोड़कर 2 सोने की चेन (20 ग्राम), 1 नथनी (4 ग्राम), 5 अंगूठी (12 ग्राम), 4 जोड़ी पायल, 1 कमर करधनी, 3 चांदी के सिक्के, 2 गुछे पीतल के बर्तन और ₹2 लाख नकद चोरी कर लिए। घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत छह माह से चौकी क्षेत्र सांडा की पुलिस से आमजन त्रस्त है। अपराधियों को संरक्षण और पीड़ितों से वसूली आम बात बन गई है। कैथी तोला में चोरीचंदन महमूदपुर में युवती के अपहरण जैसे मामलों ने पहले ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे।

क्षेत्र में अवैध मांस व्यापार, बाइक चोरी जैसे मामले किसके संरक्षण में फल-फूल रहे हैं, यह जांच का विषय है। भाजपा सरकार के सुशासन के दावे ऐसे मामलों के सामने फीके पड़ते नजर आ रहे हैं।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चौकी प्रभारी सांडा की अवैध वसूली पर कभी लगाम लगेगी? क्या क्षेत्र में कानून का राज स्थापित होगा या पुलिस ऐसे ही अवैध कार्यों में मशगूल रहेगी? यह यक्ष प्रश्न नवागत पुलिस अधीक्षक सीतापुर के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ा है।


Post a Comment

0 Comments