राजन भारती, पत्रकार, लखनऊ
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कुछ माह पहले जहां एक सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी, अब उसी जिले में एक सास अपने समधी यानी दामाद के पिता के साथ घर से भाग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त महिला ने हाल ही में अपनी पुत्री का विवाह संपन्न कराया था। विवाह के बाद उसका समधी से संपर्क बढ़ने लगा। पड़ोसियों का दावा है कि वह रात में उसे बुलाती और सुबह तड़के उसे घर से निकाल देती थी। मोहल्ले में इसको लेकर कानाफूसी होती रही, लेकिन अब मामला हद से गुजर गया।
बताया जा रहा है कि महिला समधी के साथ न केवल फरार हुई है, बल्कि जाते समय घर का कीमती सामान और जेवरात भी अपने साथ ले गई है। यह घटना सामने आने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। बेटी मानसिक रूप से आहत है, वहीं दामाद और उसका परिवार भी इस प्रकरण को लेकर मौन साधे हुए हैं।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और संबंधित थाना क्षेत्र में दोनों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
यह अनोखा मामला बदायूं में चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सच की आवाज वेब न्यूज़ इस मामले की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
0 Comments