Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना खुदागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के वांछित आरोपी को दबोचा

योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुदागंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

दिनांक 06 अप्रैल 2025 को ग्राम बखौरा निवासी लालू उर्फ शिवम पुत्र शिव कुमार एवं उसके 2-3 साथियों द्वारा वादी के भाई की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना खुदागंज में मुकदमा अपराध संख्या 81/2025 धारा 103(1) भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

हत्या के इस मामले में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त लालू उर्फ शिवम की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी थे। इसी क्रम में दिनांक 08 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना खुदागंज पुलिस ने कमलापुर पुलिया से चिरचिरा की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर अभियुक्त को सुबह 08:11 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
लालू उर्फ शिवम पुत्र शिव कुमार, निवासी ग्राम बखौरा, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर।

पंजीकृत अभियोग:
मुकदमा संख्या 81/2025, धारा 103(1), भारतीय न्याय संहिता, थाना खुदागंज।

गिरफ्तारी का स्थान व समय:
दिनांक 08.04.2025, समय 08:11 AM, कमलापुर पुलिया से चिरचिरा की ओर जाने वाला मार्ग।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • प्र0नि0 सत्यप्रकाश सिंह
  • उ0नि0 टीकम सिंह
  • उ0नि0 राजेन्द्र सिंह
  • उ0नि0 दिनेश चन्द्र
  • म0उ0नि0 तनू
  • का0 2813 अभिषेक
  • का0 2041 सावन मलिक
  • का0 2510 अंकित गोस्वामी

पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है। थाना खुदागंज पुलिस की तत्परता एवं कार्यकुशलता से हत्या जैसे जघन्य अपराध में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास और सशक्त हुआ है।

Post a Comment

0 Comments