तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ
मेरठ। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) व स्थानीयकरण सतत विकास लक्ष्य (LSDG) पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को डीपीआरसी मेरठ में हुआ।
यह प्रशिक्षण उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद गाजियाबाद के सभी विकासखंडों से जुड़े 10 लाइन डिपार्टमेंट्स के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के पहले दिन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय प्रशिक्षक, राज्य सलाहकार, हैदराबाद एनआईआरडीपीआर के प्रतिनिधि, एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के प्रमुख विषयों में स्थानीयकरण के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति, ग्राम पंचायत विकास योजना की प्रभावी रूपरेखा, एवं विभागीय समन्वय की भूमिका शामिल रहे।
प्रमुख प्रशिक्षकों में
- श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय शिक्षक,
- श्री पुष्पेंद्र सिंह शाक्य, राज्य सलाहकार, क्षमता संवर्धन एवं गुणवत्ता पर्यवेक्षक, NIRDPR हैदराबाद,
- श्री प्रवीन कुमार एवं
- श्री चरनजीत, वरिष्ठ फैकल्टी/सह प्रबंधक, डीपीआरसी मेरठ शामिल रहे।
प्रशिक्षण के दौरान सभी वरिष्ठ फैकल्टी, प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी अधिकारी पूरे मनोयोग से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को GPDP एवं LSDG के स्थानीय परिप्रेक्ष्य में सशक्त बनाना है, ताकि योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन बेहतर हो सके।
0 Comments