Hot Posts

6/recent/ticker-posts

NBW वारंटी कबीर गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में है आपराधिक इतिहास

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। न्यायालय द्वारा वांछित NBW वारंटी अभियुक्त कबीर पुत्र रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मा० न्यायालय एसीजेएम शाहजहांपुर द्वारा वाद संख्या 1259/20, राज्य बनाम कबीर, धारा 380 भादवि के अंतर्गत थाना कोतवाली में दर्ज मामले में अभियुक्त कबीर निवासी मोहल्ला ककरा खुर्द, थाना कोतवाली के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी किया गया था।

इस वारंट की अनुपालना में 10 अप्रैल 2025 को कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:

  • उप निरीक्षक सुजीत कुमार, थाना कोतवाली
  • कांस्टेबल रोहित कुमार (बिल्ला नं. 2781), थाना कोतवाली

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

  • कबीर पुत्र रफीक, निवासी मोहल्ला ककरा खुर्द, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है, जिसमें कई संगीन धाराओं में मुकदमे लंबित हैं:

  1. मु०अ०सं० 1079/16, धारा 147/148/149/307/411/420 भादवि, थाना तिलहर
  2. मु०अ०सं० 870/16, धारा 380/411/457 भादवि, थाना पुवाया
  3. मु०अ०सं० 1082/16, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना तिलहर
  4. मु०अ०सं० 1447/16, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना तिलहर
  5. मु०अ०सं० 871/16, धारा 380/411/457 भादवि, थाना पुवाया

कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments