Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आपूर्ति विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक तथा आईटीएमएस से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 हेतु चिन्हित अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण की स्थिति, राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी, जीरो पॉवर्टी श्रेणी में नए राशनकार्डों के निर्गमन, रिक्त उचित दर दुकानों की नियुक्ति तथा नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान के अंतर्गत पेट्रोल पंपों पर कैमरों की निगरानी व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 44 अन्नपूर्णा भवनों में से 40 भवनों में वितरण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 14 भवनों में आंशिक कार्य जैसे विद्युत व्यवस्था, शटर, प्लास्टर व पुताई आदि शेष हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि शेष कार्य 15 दिनों में पूर्ण कर सभी भवनों में अगले माह से वितरण अनिवार्य रूप से प्रारंभ कराया जाए।

ई-केवाईसी कार्य के संदर्भ में जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल 2025 तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, जीरो पॉवर्टी श्रेणी में प्राप्त आवेदनों पर 15 अप्रैल तक राशनकार्ड निर्गत करने हेतु सभी पूर्ति निरीक्षकों को स्पष्ट आदेश दिए गए।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जहां-जहां उचित दर विक्रेता नियुक्त नहीं हैं, वहां खंड विकास अधिकारी तत्काल प्रस्ताव तैयार कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से नियोजन की कार्यवाही 30 अप्रैल तक पूर्ण कराएं

नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की आईटीएमएस से एक्सेस एक सप्ताह के भीतर जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त, मृत अन्त्योदय कार्डधारकों के स्थान पर उनके परिवार के किसी पात्र सदस्य को कार्ड देने, सभी राशनकार्डों की 100% आधार सीडिंग, तथा उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न की समय से रिसीविंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करने और जनहित में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।

Post a Comment

0 Comments