ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 16 मई 2025। शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 25 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जिससे वे UPSC, UPPCS, NEET, JEE, NDA सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें।
नई कोचिंग कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से शुरू की जाएंगी, जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने शैक्षणिक और करियर लक्ष्यों को साकार कर सकें।
आवेदन एवं जानकारी हेतु संपर्क करें:
श्री राहुल यादव, कोचिंग कोऑर्डिनेटर,
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
मोबाइल: 9452640536
छात्रों से अपील है कि समय रहते आवेदन करें और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।
0 Comments