Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम गुधनी में कच्ची शराब बना रहा युवक गिरफ्तार, 40 लीटर लहन और उपकरण बरामद

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के पुवायाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को भारी मात्रा में लहन, कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। गुरुवार 8 मई को पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुधनी की कच्ची पुलिया के पास एक व्यक्ति नाले में कच्ची शराब बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लगभग 20 मीटर दूरी पर नाले में एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक के पास से 40 लीटर लहन, 5 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नीरज कुमार पुत्र ध्यानपाल निवासी ग्राम गुधनी, थाना पुवायाँ के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन की शादी के लिए पैसों की आवश्यकता थी, इस कारण वह शराब बना रहा था। जब उससे शराब निर्माण का लाइसेंस मांगा गया, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर माफी मांगी। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 370/25 धारा 60(2) एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

  • उपनिरीक्षक यतेन्द्रपाल सिंह
  • कांस्टेबल तरुण कुमार
  • कांस्टेबल पवन कुमार

शराब माफियाओं पर पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments