ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर की तिलहर पुलिस ने SWAT और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अफीम तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो तस्करों को रेलवे पुल बंथरा के नीचे से रंगे हाथों 2.523 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड से अफीम लाकर यहां मालवाहक वाहनों के ड्राइवरों को बेचने की योजना बना रहे थे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सूचना पर गठित संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं:
इनके पास से बरामद अफीम:
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि वे झारखंड से अफीम लाकर ट्रकों और मालवाहक वाहनों के ड्राइवरों को बेचने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है और अब वे कुछ नहीं छिपाएंगे।
इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 207/25, धारा 8/18 NDPS एक्ट के तहत थाना तिलहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजकुमार का पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में बरेली में आपराधिक इतिहास दर्ज है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
0 Comments