ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने पर एक 9 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के अगले ही दिन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
घटना 7 मई की है, जब ग्राम धरमगदापुर निवासी बबलू ने थाना पुवायां में तहरीर दी कि उसका पुत्र सुरजीत (उम्र 9 वर्ष) पाकिस्तान पर हमले की खुशी में ‘हिन्दुस्तान जिन्दाबाद’ के नारे लगा रहा था। इसी बात से नाराज होकर मोहल्ला कटरा बाजार निवासी मोहिद खाँ और वसीम नामक युवकों ने बालक सुरजीत पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जब वादी ने हस्तक्षेप किया तो वसीम ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों फरार हो गए।
पुलिस ने गंभीरता से मामले की विवेचना करते हुए नामित अभियुक्तों – मोहिद खाँ पुत्र मो. अली (उम्र 22 वर्ष) और वसीम हसन उर्फ बब्लू पुत्र शमशुल हसन (उम्र 22 वर्ष) – को जेवा बाईपास अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से एक चाकू बरामद हुआ जो हमले में प्रयोग किया गया था।
पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 368/25 धारा 115(2)/118(1)/351(2)/109(1) बीएनएस, थाना पुवायां
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- व0उ0नि0 सकतावत सिंह
- कांस्टेबल निर्दोष कुमार
- कांस्टेबल शिव कुमार
पुलिस ने अन्य संभावित अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी है। मामला साम्प्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए संवेदनशील बना हुआ है, और प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
0 Comments